27 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, PGI में ली अंतिम सांस

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) का निधन हो गया। ब्रेन हैमरेज होने के बाद से वह बीते 3 फरवरी से लखनऊ स्थित PGI में ऐडमिट थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में रामभक्तों की उमड़ी भीड़, प्रबंधन में छूट रहा पसीना; व्‍यवस्‍थाएं ठप

87 साल के सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) बीते 34 साल से रामलला की सेवा कर रहे थे। वह अस्थायी टेंट से लेकर भव्य मंदिर में विराजमान होने तक रामलला के सेवक के तौर पर कार्य करते रहे। कुछ दिनों पहले ब्रेन स्ट्रोक के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के SGPGI के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था। वह हाई ब्लड प्रेशर और डायबीटिज से भी ग्रस्त थे।

CM योगी आदित्यनाथ ने सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

साल 1992 में बाबरी मस्जिद विवाद के समय तत्कालीन रिसीवर की तरफ से आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) को मुख्य पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। आचार्य सत्येंद्र दास के निधन को लेकर अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सत्येंद्र दास जी ने आज अंतिम सांस ली। उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था।

Tag: #nextindiatimes #AcharyaSatyendraDas #RamMandir

RELATED ARTICLE

close button