36.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

शिवपाल यादव ने राज्यसभा चुनाव में BJP पर खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप

लखनऊ। राज्यसभा (Rajya Sabha) की 15 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार व हिमाचल की एक सीट के लिए मतदान हुआ। यूपी-कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग को लेकर हंगामा भी देखने को मिला। उत्तर प्रदेश में सपा (Samajwadi Party) ने और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग को लेकर बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें-यूपी में राज्यसभा सीटों पर मतदान शुरू, शिवपाल यादव ने सपा विधायकों को दी चेतावनी

बता दें कि उत्तर प्रदेश कोटे की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से आठ भाजपा और तीन सपा (Samajwadi Party) के हैं। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पहले ही राज्यसभा की 41 सीटों के लिए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने खरीद-फरोख्त की है। उन्होंने लोकतंत्र की सभी सीमाएं पार कर दी हैं।

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha election) में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है। वोट देने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी (BJP) चुनाव जीतने के लिए सब करती है। बीजेपी (BJP) लाभ का आश्वासन देती है। बीजेपी (BJP) जीतने के लिए कुछ भी करेगी। जिन्हें लाभ मिलने वाला होगा वो चले जाएंगे।

वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक मनोज कुमार पांडेय के इस्तीफे पर सुभासपा प्रमुख और विधायक ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि एनडीए जीते क्योंकि जो लोग कभी सपा के दाहिने हाथ थे, वे अब एनडीए (NDA) को वोट दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव राम गोपाल यादव का कहना है कि हमारे उम्मीदवार जीत गए हैं, उन्हें 102 वोट मिले हैं। अगर कोई हमारी पार्टी छोड़ना चाह रहा है तो यह पूरी तरह से ठीक है।

Tag: #nextindiatimes #SamajwadiParty #election #BJP

RELATED ARTICLE

close button