30.5 C
Lucknow
Thursday, August 28, 2025

शिखर धवन ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, शेयर किया भावुक वीडियो

नई दिल्ली। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास (retirement) लेने का फैसला कर लिया है। 24 अगस्त की सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने रिटायरमेंट (retirement) का ऐलान किया। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा था।

यह भी पढ़ें-T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी बनी हीरो

शुभमन गिल (Shubhman Gill) सरीखे युवा ओपनर्स के आने के बाद से उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही थी। वह आईपीएल (IPL) खेलेंगे या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। लगभग 39 साल के हो चुके शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारत के लिए सबसे पहली बार 2010 में वनडे क्रिकेट खेला था। इसके बाद T20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला।

मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मिलकर कई साल तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की। दोनों टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने के लिए मशहूर थे। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर डेब्यू करते हुए किसी पदार्पण खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक लगाकर सिलेक्टर्स को चौंका दिया था। दिल्ली के रहने वाले धवन एक आक्रामक बल्लेबाज (batsman) थे, जो गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने में मशहूर थे। अपनी घुमावदार मूंछों से नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाने वाले धवन का कैच लपकने के बाद जांघों पर हाथ मारने का सिग्नेचर स्टाइल हमेशा याद रखा जाएगा।

आईपीएल (IPL) और पांच वनडे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन और टेस्ट सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद, ऐसा लग रहा था कि धवन (Shikhar Dhawan) को घरेलू क्रिकेट और टी-20 लीग तक की समेट दिया जाएगा लेकिन किस्मत पलटी और सहवाग-गंभीर दोनों का फॉर्म अचानक बुरी तरह गिर गया, जिसके बाद 27 साल के धवन (Shikhar Dhawan) को मौका मिला और उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा।

Tag: #nextindiatimes #ShikharDhawan #retirement

RELATED ARTICLE

close button