18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

एक ड्रेस पर खर्च करती हैं लाखों, जानें डोनाल्ड ट्रंप की वाइफ हैं कितनी अमीर

डेस्क। मेलानिया ट्रंप अमेरिका की फर्स्ट लेडी और करोड़ों की मालकिन हैं, स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया पहले मॉडल रही हैं और आज उनका नाम फैशन, बिजनेस और ग्लैमर में भी जाना जाता है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से शादी की और बेटे बैरन की मां भी हैं। उनके स्टाइल, लग्जरी कारें, महंगी घड़‍ियां और ज्वेलरी हमेशा चर्चा में रहती हैं।

यह भी पढ़ें-कौन है एक्‍ट्रेस सिडनी स्‍वीनी, जिनके ‘बोल्‍ड’ जींस एड पर फिदा हुए डोनाल्ड ट्रंप

डिजिटल ट्रेडिंग, एनएफटी और अपने ब्रांड के जरिए उनकी कमाई भी काफी बढ़ी है। मेलानिया ट्रंप अमेरिका की फर्स्ट लेडी है और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी हैं। मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी है और दोनों ने साल 2005 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा बैरन ट्रंप है। मेलानिया से ट्रंप की मुलाकात 1998 में हुई थी और 2005 को उन्होंने शादी कर ली थी।

मेलानिया को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास कई महंगी गाड़ियां है, जिनमें रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल है। इसके अलावा मेलानिया ट्रंप को महंगी घड़‍ियों और ज्वेलरी का भी बहुत शौक है। उनके पास रोलेक्स, कार्टियर और पाटेक फिलिप जैसी ब्रांड की गाड़ियां है। जिनकी कीमत लाखों डॉलर तक जाती है। इसके अलावा मेलानिया का अपना खुद का ज्वेलरी बिजनेस भी है।

2025 में मेलानिया की नेटवर्क लगभग 70 मिलियन डॉलर आंकी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अप्रेल 2024 में लॉग कैबिन रिपब्लिकन्स के लिए 2,37,500 डॉलर कमाए और डिजिटल ट्रेडिंग कार्ड या एनएफटी के लाइसेंसिंग समझौते से 3,30,000 डॉलर अर्जित किए। वहीं उनके बिजनेस जैसे Melania Marks Accessories से भी उनकी काफी कमाई होती है। इसके अलावा मेलानिया ने 2010 में Melania Timepieces & Jewelry लॉन्च की, जो उनकी संपत्ति का लगभग आधा हिस्सा बनाने में मददगार रही।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #MelaniaTrump

RELATED ARTICLE

close button