14 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

3 Idiots लिए शरमन जोशी को देनी पड़ी थी ये कुर्बानी, तब जाकर मिली फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेता शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 25 वर्षों का सफर पूरा किया है। गॉडमदर और लज्जा के बाद फिल्म स्टाइल से उनका केंद्रीय भूमिका में सफर प्रारंभ हुआ। रंगमंच से आए शरमन ने फिल्मों में जगह बनाने के बाद थिएटर से नाता बनाए रखा।

यह भी पढ़ें-आतंकियों ने किया था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता को अगवा, फिर कर दी हत्या

उनको यह फिल्म कैसे मिली इसके बारे में शरमन बताते हैं कि मैं और बमन ईरानी मॉरीशस में फिल्म सॉरी भाई की शूटिंग कर रहे थे। वहीं बमन को राजू सर ने आडिशन के लिए फोन किया। बमन ने पूछा कि क्या तुम भी ऑडिशन देना चाहोगे। मैंने कहा, हां। ऑडिशन देने के दो-तीन महीने तक कोई जवाब नहीं आया। तब मैं खाली बैठा था । उस समय मुझे बाडी बिल्डिंग का शौक था, तो सिक्स पैक एब्स बनाकर जिम में बैठा हुआ था।

उसी समय राजू सर का मुझे फोन आया और उन्होंने कहा कि तुम इस फिल्म में राजू रस्तोगी की भूमिका निभा रहे हो। जब उन्हें पता चला कि मैं जिम में हूं तो उन्होंने कहा कि आज से तुम तीन साल तक जिम नहीं जाओगे। यह फिल्म साल 2009 में प्रदर्शित हुई थी। उस समय मेरी बेटी सिर्फ चार साल की थी। प्रीमियर के दौरान जिस सीन में राजू आत्महत्या की कोशिश करता है, उसे देखकर रोने लगी थी।

बता दें कि तेजाब और अंकुश जैसी फिल्में बनाने के बाद निर्देशक एन चंद्रा ने अपनी दिशा बदलकर स्टाइल जैसी फिल्म बनाई इसके लिए अभिनेता पूरे दिन थिएटर की तरह रिहर्सल करते थे स्टाइल ही वो फिल्म थी, जिसे देखने के बाद राजू सर (फिल्मकार राजकुमार हिरानी) ने उन्हें 3 इडियट्स में कास्ट किया था।

Tag: #nextindiatimes #SharmanJoshi #Entertainment #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button