महाराष्ट्र। महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP प्रवक्ता शाइना एनसी (Shaina NC) शिवसेना (Eknath Shinde) पार्टी में शामिल हो गईं हैं। वहीं पार्टी ने उन्हें मुंबादेवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कांग्रेस (Congress) की ओर से अमीन पटेल को उम्मीदवार बनाया है। शाइना नाना चुडासमा (Shaina NC) एक फैशन डिजाइनर हैं। वो राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
यह भी पढ़ें-‘भाजपा ने कराया बहराइच दंगा…’, तेजप्रताप के नामांकन में पहुंचे अखिलेश BJP पर बरसे
गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारे जाने के बाद शिवसेना नेता शाइना एनसी (Shaina NC) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुति नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह मुंबई के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव जीतने के बाद वह अपने मुंबई के लोगों की आवाज सदन में उठाएंगी। शिवसेना से अपनी उम्मीदवारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमेशा महायुति नेतृत्व तय करता है कि किस उम्मीदवार को कहां से खड़ा किया जाना चाहिए।
शाइना (Shaina NC) ने कहा कि मैं सिर्फ विधायक नहीं बनना चाहती, बल्कि जनता की आवाज बनना चाहती हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करती हूं कि मेरे पास कोई निजी सहायक (पीए) नहीं है। फिर भी मैं सभी के फोन कॉल का जवाब देती हूं। शाइना एनसी मुंबई ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। शाइना मुस्लिम परिवार से आती हैं। जब वह 18 साल की थी तो फैशन डिजाइन करना शुरू कर दिया। शाइना एक बुटीक भी चलाती हैं। उनकी बुटीक में कई हिरोइनें आती हैं।
फैशन डिजाइनिंग के साथ ही शाइना (Shaina NC) ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा। बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे ने शाइना को 14 सिंतबर 2004 को BJP में शामिल कराया। वह 20 साल से बीजेपी में थीं। हालांकि 28 अक्तूबर को उन्होंने शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गईं। फरवरी 2007 में उन्हें मुंबई बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया। मार्च 2010 में वह BJP की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य बनीं। बीजेपी ने शाइना को अप्रैल 2013 को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया।
Tag: #nextindiatimes #BJP #ShainaNC #EknathShinde