38.9 C
Lucknow
Tuesday, April 8, 2025

संदेशखाली केस में शाहजहां शेख का भाई आलमगीर भी हुआ गिरफ्तार

कोलकाता। सीबीआई (CBI) ने संदेशखाली (Sandeshkhali) में ईडी हमला मामले में शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के भाई शेख आलमगीर और दो अन्य-मफौजर मोल्ला और सिराजुल मोल्ला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सीबीआई ने आलमगीर (Alamgir) शेख व उसके अन्य सहयोगियों से शनिवार को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की।

यह भी पढ़ें-शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के लिए बंगाल पुलिस के मुख्यालय पहुंची CBI टीम

शाहजहां (Shahjahan Sheikh) को संदेशखाली (Sandeshkhali) में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर गत पांच जनवरी को हुए हमले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है। ईडी (ED) ने गुरुवार सुबह से शेख शाहजहां (Shahjahan Sheikh) के ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं इससे पहले ईडी (ED) की टीम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित उसके आवास पर छापेमारी करने गई थी।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आलमगीर (Alamgir) और उसके साथियों ने या तो सवालों को टालकर या एक ही सवाल का अलग-अलग जवाब देकर पूछताछ करने वाले अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की। सीबीआई (CBI) ने रात करीब 8.30 बजे आलमगीर (Alamgir) को हिरासत में ले लिया। मामले के संबंध में पूछताछ के लिए शनिवार सुबह सीबीआई (CBI) के निजाम पैलेस कार्यालय पहुंचे आलमगीर को नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य व्यक्तियों – मफिजुल मोल्ला और सिराजुल मोल्ला को भी गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई ने इन दोनों से शनिवार को पूछताछ की थी। संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले में ईडी अधिकारियों की पिटाई की घटना के बाद मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) काफी दिनों तक फरार था। करीब 55 दिनों तक फरारी काटने के बाद बंगाल पुलिस 29 फरवरी को शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को अरेस्ट कर पाई थी। इतने दिनों तक आरोपी कहां था, किसी को नहीं पता। शुरुआत में राज्य सरकार ने मामलें की जांच सीआईडी (CID) को सौंपी थी। हालांकि ईडी (ED) ने इसका विरोध करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Tag: #nextindiatimes #ED #Sandeshkhali #ShahjahanSheikh

RELATED ARTICLE

close button