26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

थप्पड़ कांड पर बोले SGPC के महासचिव-‘कंगना को अक्ल का पाठ पढ़ाएं अमित शाह’

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सी.आई.एस.एफ. की कांस्टेबल (CISF constable) कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में समुह किसान जत्थेबंदियां भी उसके समर्थन में खुल कर आ गयी है। अब यह पूरा मामला गरमाता दिख रहा है। इसी बीच SGPC महासचिव ने भी कुलविंदर कौर को सपोर्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें-कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड पर विक्रमादित्य सिंह ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रजिंदर सिंह मेहता ने पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अक्ल (सदबुद्धि देने) का पाठ पढ़ाने की सलाह दी है। इसके साथ ही मेहता ने खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal) एवं फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा के सांसद चुने जाने पर उन्‍हें बधाई भी दी। उन्‍होंने कहा कि एसजीपीसी (SGPC) मौजूदा सांसद अमृतपाल (Amritpal) की शीघ्र रिहाई के लिए कानूनी सहायता प्रदान करना जारी रखेगी।

शनिवार को एसजीपीसी मुख्यालय में कार्यकारिणी की हुई बैठक के बाद मेहता ने (Kangana Ranaut) थप्पड़ कांड पर कहा कि एसजीपीसी (SGPC) के सदस्य व वकील भगवंत सिंह सिलायका पहले की तरह अमृतपाल (Amritpal) की रिहाई के लिए केस लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रिहाई के संदर्भ में अंतिम फैसला अदालत ही करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि के नाते अदालत को जल्द से जल्द अब सांसद अमृतपाल (Amritpal) को रिहा करना चाहिए। बकौल मेहता, दोनों सांसदों की संसदीय चुनाव में जीत सिख पंथ के लिए बेहद खुशी की बात है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut)-सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर मामले पर मेहता ने कहा कि कंगना (Kangana Ranaut) को अपनी जुबान को लगाम देनी चाहिए, उनकी जुबान बेलगाम है। पंजाबियों विशेषकर सिख समुदाय प्रति उनकी नफरत के नतीजन ही एक्शन का रिएक्शन हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #KanganaRanaut #SGPC

RELATED ARTICLE

close button