29 C
Lucknow
Thursday, September 18, 2025

अब NCC कैंप में 13 लड़कियों के साथ हुआ यौन शोषण, 11 लोग गिरफ्तार

चेन्नई। तमिलनाडु से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां कृष्णागिरी जिले के एक प्राइवेट स्कूल में फर्जी NCC कैंप लगाकार 13 छात्राओं का यौन शोषण किया गया। इस रूंह कंपा देने वाली घटना के सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल और दो शिक्षिकाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कृष्णागिरी जिले के पुलिस अधीक्षक पी. थंगादुरई ने बताया कि स्कूल परिसर में आयोजित फर्जी नेशनल कैडिट कॉर्प्स (NCC) कैंप में 13 लड़कियों का यौन शोषण किया गया। यह फर्जी एनसीसी कैंप कृष्णागिरी जिले के एक निजी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था। जांच में पता चला है कि स्कूल के अधिकारियों को फर्जी कैंप में चल रहे यौन शोषण के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी को बताने के बजाय चुप्पी साधे रहे। जिस निजी स्कूल में यह कैंप आयोजित किया गया था, वहां कोई आधिकारिक NCC इकाई नहीं थी।

बताया जा रहा है कि छात्राओं को कृष्णागिरी जिले के एक निजी स्कूल में एनसीसी कैंप (Tamil Nadu Fake NCC Camp) आयोजित होने की जानकारी दी गई थी। इसके लिए छात्राओं से कहा गया था कि अगर वे इस कैंप में शामिल होंगी तो उन्हें एनसीसी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट भविष्य में नौकरी पाने में उनकी मदद करेगा। इस तरह का झांसा देकर लड़कियों को कैंप में शामिल होने के लिए राजी किया गया।

आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। कृष्णागिरी जिला बाल कल्याण समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने स्कूल अधिकारियों और शिविर के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी एनसीसी शिविर के पीछे के समूह ने अन्य स्कूलों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए थे या नहीं।

Tag: #nextindiatimes #chennai #ncccamp

RELATED ARTICLE

close button