34.7 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

मक्का में भीषण गर्मी ने ली 500 से अधिक हज यात्रियों की जान, पारा 52 डिग्री पार

डेस्क। इस साल भारत में भयंकर गर्मी (heat) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं सऊदी अरब (Saudi Arabia) में भी गर्मी (heat) का कहर देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि भीषण गर्मी (heat) के सितम के बीच हज के दौरान कम से कम 550 तीर्थयात्रियों (Haj pilgrim) की मौत हुई है। मरने वालों में कम से कम 323 मिस्र के नागरिक थे।

यह भी पढ़ें-पूरे उत्तर भारत में भीषण हीटवेव का अलर्ट, इस दिन से शुरू होगी बारिश

एक रायनयिक ने कहा कि मिस्र के 323 हज यात्रियों (Haj pilgrim) में सिवाय एक को छोड़कर सभी की मौत गर्मी (heat) की वजह से हुई है। वहीं एक हज यात्री (Haj pilgrim) भीड़ के दौरान घायल हो गया। यह आंकड़ा मक्का (Mecca) के पास अल-मुआइसम में अस्पताल के मुर्दाघर से आया है। राजनयिकों के मुताबिक कम से कम 60 जॉर्डन के लोगों की भी मौत हुई है, जबकि मंगलवार को अम्मान द्वारा आधिकारिक तौर पर 41 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी।

एएफपी (AFP) की रिपोर्ट के अनुसार ताजा आंकड़ों के साथ ही कई देशों द्वारा अब तक बताई गई कुल मौतों की संख्या 577 हो गई है। राजनयिकों ने बताया कि मक्का (Mecca) के सबसे बड़े मुर्दाघरों में से एक अल-मुआइसम में कुल 550 शव थे। राजनयिकों के मुताबिक कम से कम 60 जॉर्डन के लोगों (Haj pilgrim) की भी मौत हुई है, जबकि मंगलवार को अम्मान द्वारा आधिकारिक तौर पर 41 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी।

मंगलवार को मिस्र (Egypt) के विदेश मंत्रालय ने कहा कि काहिरा हज के दौरान लापता हुए मिस्र (Egypt) के लोगों की तलाश के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। जबकि मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कुछ निश्चित संख्या में (Haj pilgrim) की मौतें हुई हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उनमें मिस्र के लोग भी शामिल हैं या नहीं।

Tag: #nextindiatimes #Hajpilgrim #heat

RELATED ARTICLE

close button