डेस्क। जींद से दिल्ली (Delhi) जा रही पैसेंजर ट्रेन (train) सोमवार शाम 4 बजे सांपला से निकली ही थी कि ट्रेन (train) की बीच वाली बोगी में अचानक धमाके होने लगे। चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाकों (explosions) से दहशत फैल गई। महिलाएं चीख पड़ीं। बचाव में कुछ लोगों ने ट्रेन की चेन खींच दी।
यह भी पढ़ें-कानपुर में ‘दृश्यम’ कांड ! महिला की हत्या कर DM आवास में गाड़ दिया शव
ट्रेन (train) रुकते ही वहां भगदड़ मच गई। हर कोई अपना सामान लेकर बचने के लिए ट्रेन से दूर भागता नजर आया। इसी बीच ट्रेन (train) में आग लग चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग (fire brigade) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इन गाड़ियों के कर्मचारियों ने बोगी में लगी आग पर काबू पाया। हादसे के चलते लोग ट्रेन से उतर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। सिर पर सामान उठाकर लोग पटरियों के बीच आगे बढ़े। किसी ने अपने परिजनों को बुलाया तो किसी ने बस या निजी वाहन की शरण ली।

ट्रेन (train) में धमाकों की सूचना रेलवे (railway) विभाग को दी गई। इसके बाद दिल्ली मुख्यालय से विशेषज्ञों की टीम मौके पर भेजी गई। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की इस टीम ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया व तथ्य जुटाए। वहां से टीम को कुछ विस्फोटक मिले हैं। इनके साक्ष्य जांच के लिए लैब भिजवाए जाएंगे। रोहतक से डॉग स्क्वॉड व बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। हिसार से डीएसपी रेलवे भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने खुद मौके पर करीब एक घंटे छानबीन की।

रेलवे (Railway) विभाग के डीएसपी ने मौके पर छानबीन की तो मौके पर विस्फोटक पदार्थ के अवशेष मिलने की बात सामने आई। इसके अलावा पिस्तौलनुमा कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली हैं। हालांकि इनके बच्चों की खिलौना गन होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल जीआरपी व RPF की दिल्ली व रोहतक की टीम जांच में जुटी हुई है।
Tag: #nextindiatimes #train #explosions