30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सिद्धार्थनगर में न्यायालय के पेशकार व प्राइवेट मुंशियों पर लगा गंभीर आरोप

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में अधिवक्ता (advocate) एवं अन्य लोगों के द्वारा तहसीलदार न्यायालय के पेशकार व प्राइवेट मुंशियों (clerks) पर गम्भीर आरोप लगाया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी (District Magistrate) को भी शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर की इटवा नगर पंचायत बनी ‘नरक पंचायत’, वीडियो हुआ वायरल

पूरा मामला है बार एसोसिएशन डुमरियागंज (Dumriyaganj) का; जहां अधिवक्ता भारत भूषण व अन्य लोगों ने जिलाधिकारी (District Magistrate) से शिकायत कर एक बड़ा आरोप लगाया है। अधिवक्ता (advocate) का आरोप है कि तहसीलदार के पेशकार व मुंशीयों (clerks) द्वारा वसीयत की पत्रावली को नहीं दिया जाता है और उसे छुपाए रखते हैं।

अधिवक्ता (advocate) का आरोप है कि पेशकार और उनके मुंशी (clerks) द्वारा उनके साथ की गई। इतना ही नहीं उन्हें आगे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी। पत्रावलियों में वसीयतग्रहिता तथा हासिया गवाह के बयान के रूप में दो दो हजार रूपये वसूलने का भी आरोप लगाया गया है।

प्राइवेट मुंशी (clerks) बैठकर न्यायालय की पत्रावलियों में पर्देकाम व केस डायरी की लिखा पढ़ी करते हैं। बिना पैसे के कोई भी काम नहीं करते हैं और पैसे के लिए काम में हीलाहवाली भी करते हैं। प्राइवेट मुंशीयों (clerks) का तहसीलदार न्यायालय में सरकारी काम करते वीडियो भी सामने आया है। जिलाधिकारी (District Magistrate) को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #clerks #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button