30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

सेंसेक्स-निफ्टी में आई जबरदस्त मजबूती, जानें शेयर बाजार का ताजा हाल

डेस्क। भारतीय इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को लाभ के साथ कारोबार करते दिखे। उम्मीद से अधिक तेजी से घरेलू आर्थिक विकास और इन-लाइन अमेरिकी मुद्रास्फीति (in-line US inflation) के आंकड़ों ने बाजार की मजबूती को बढ़ावा दिया। सुबह करीब 9.51 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 600 अंकों की तेजी के साथ 73,109 पर कारोबार करता दिखा।

यह भी पढ़ें-शेयर मार्केट में आया जबरदस्त भूचाल, ऑटो और बैंकिंग शेयर का बुरा हाल

निफ्टी 183 अंकों की तेजी के साथ 22,171 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड लाभ में रहे जबकि सनफार्मा, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के शेयर गिरावट के साथ खुले। भारत की अर्थव्यवस्था (economy) 2023 के अंतिम तीन महीनों में उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत बढ़ी, जो डेढ़ साल में सबसे तेज गति है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर में वृद्धि दर पिछले तीन वर्षों में 7.6 प्रतिशत से अधिक थी, और इसने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) के अनुमान को 7.6 प्रतिशत तक ले जाने में मदद की। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आज बाजार को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर जीडीपी वृद्धि दर होगी। उन्होंने कहा, ‘जीडीपी (GDP) के प्रभावशाली आंकड़े बुल मार्केट को बुनियादी समर्थन प्रदान करते हैं।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एशियाई बाजारों (Asian markets) में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ में रहे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 3,568.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को 195.42 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,500.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 31.65 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 21,982.80 पर पहुंच गया था।

Tag: #nextindiatimes #Sensex #Nifty #sharemarket

RELATED ARTICLE

close button