28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

सपा के दिग्गज नेता कर सकते हैं बड़ा ऐलान, समर्थकों के साथ की बैठक

Print Friendly, PDF & Email

सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तिथि के नजदीक आते ही हर पार्टियों में असंतुष्ट नेता अपना अपना दर्द बयान कर रहे हैं। क्योंकि लगभग सभी पार्टियों ने बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसी सिलसिले में सपा के दिग्गज नेता (SP leader) रामकुमार उर्फ चिंकू यादव (Chinku Yadav) ने भी बड़ा फैसला लेने की तरफ इशारा किया है।

यह भी पढ़ें-डुमरियागंज लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने किया नामांकन

इसी कड़ी में आज सपा के दिग्गज नेता (SP leader) रामकुमार उर्फ चिंकू यादव (Chinku Yadav) ने अपने कार्यालय पर सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अपने ही पार्टी के नेता भूतपूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और जिला अध्यक्ष लालजी यादव पर अपना राजनीतिक जीवन खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब डुमरियागंज (Dumariyaganj) में सपा का झंडा उठाने वाला कोई नहीं था तब मैने आगे बढ़कर पार्टी को सहारा दिया।

आगे उन्होंने (Chinku Yadav) कहा कि पार्टी ने मेरी 22 साल की वफादारी को न देखते हुए माता प्रसाद पाण्डेय की बातों में आकर पहले 2022 में हुए विधानसभा इलेक्शन में मेरा टिकट कटवाया फिर नगर पंचायत के हुए चुनाव में मेरी अनदेखी की गई। अब फिर माता प्रसाद पाण्डेय ने साजिश कर 2024 का टिकट भी कटवा दिया। चिंकू यादव (Chinku Yadav) ने समर्थकों से राय मांगी कि बार बार अपमान झेलूं या कोई दूसरा विकल्प देखूं। जिस पर सभी लोगों ने पार्टी छोड़ने की सलाह दी।

आपको बता दें चिंकू यादव (Chinku Yadav) ने बयान दिया है कि अपने समर्थकों संग पूरे जिले से राय लेने के बाद डुमरियागंज में एक विशाल जनसभा कर बड़ा राजनीतिक फैसला लूंगा। डुमरियागंज (Dumariyaganj) लोकसभा क्षेत्र हमेशा से वीआईपी सीट मानी जाती रही है। मौजूदा समय में जगदंबिका पाल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के लिए भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है ।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Dumariyaganj #ChinkuYadav #SPleader

RELATED ARTICLE

close button