पटना। बुधवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का असर अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिला। लोग सड़कों और रेलवे ट्रैक (railway track) पर पहुंच गए। ऐसे में प्रशासन ने बल प्रयोग भी किया। सोशल मीडिया पर पटना (Patna) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंद (Bharat Bandh) समर्थकों पर लाठीचार्ज के दौरान पुलिस वाले ने गलती से SDM पर लाठी भांज दी।
यह भी पढ़ें-भारत बंद के दौरान पटना में बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस क्लिप में सुरक्षा बल (security forces) और पुलिस भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन करने सड़कों पर उतरे लोगों पर लाठीचार्ज करते नजर आ रही है। मामला पटना (Patna) के डाक बंगला चौराहे का है। दरअसल जब लाठीचार्ज हुआ तो लोग को भीड़ इधर-उधर भागने लगी। ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने SDM को ही गलती से लाठी मार दी। जब अन्य पुलिसकर्मियों (police) ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत उसे समझया कि उसने किसको लाठी मारी है।

वायरल क्लिप (viral clip) में देखा जा सकता है कि फॉर्मल कपड़ों में SDM जनरेटर वाले को रास्ते से हटा रहे हैं कि तभी एक पुलिसकर्मी (police) फुर्ती से आता है और उन्हें लाठी जड़ देता है। ऐसे में एसडीएम साहब (SDM) शॉक्ड रह जाते हैं और वह उसे हड़काते हैं। इतने में अन्य पुलिसकर्मी पहुंच जाते हैं और अपने साथी को समझाते हैं कि उसने कितनी बड़ी मिस्टेक कर दी।
इस पर शख्स माफी मांगता नजर आता है और वीडियो यही खत्म हो जाता है। बता दें कि नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशंस नामक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है और केंद्र सरकार (central government) से इसे रद्द करने की मांग की है।
Tag: #nextindiatimes #SDM #BharatBandh #police