37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

SCO की मीटिंग आज, पाकिस्तान में दिखा विदेश मंत्री जयशंकर का जलवा

इस्लामाबाद। विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर एससीओ (SCO) सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर हैं। वह मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे थे। बुधवार को आज मुख्य सम्मेलन होगा। इससे पहले मंगलवार रात में (Foreign Minister) जयशंकर रात्रि भोज में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में SCO बैठक में बवाल की आशंका, रावलपिंडी में धारा 144 लागू

पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज शरीफ ने अपने आवास पर रात्रि भोज का आयोजन किया था। इसमें सम्मेलन में भाग लेने आए सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान (Foreign Minister) जयशंकर और शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की संक्षिप्त मुलाकात हुई। दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और संक्षिप्त बातचीत की। इससे पहले एस जयशंकर के स्वागत के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछा रखा था।

इस्लामाबाद के नूर खान एयरबेस पर (Foreign Minister) एस जयशंकर का स्वागत करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के कई अफसर मौजूद रहे। फ्लाइट से उतरने के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों ने जयशंकर का अभिवादन किया। इसके बाद पाकिस्तानी बच्चों की तरफ से उन्हें गुलदस्ता दिया गया। फिर विदेश मंत्री जयशंकर ने चलते-चलते स्वैग के साथ अपने कोर्ट से एक काला चश्मा निकालकर पहना। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

(Foreign Minister) एस जयशंकर करीब 24 घंटे पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बैठक के कोई आसार दिख नहीं रहे। SCO बैठक को लेकर भारत की से बयान जारी करते हुए कहा गया कि SCO के सदस्य देशों के प्रमुखों की 23वीं बैठक 16 अक्टूबर 2024 को होगी। सालाना तौर पर होने वाली इस बैठक में व्यापार व आर्थिक एजेंडे पर चर्चा होती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर इसमें भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #SCO #ForeignMinister #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button