16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कल तक देना होगा ब्योरा

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI को करारा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने SBI से 12 मार्च तक चुनाव आयोग को चुनावी बांड की जानकारी देने को कहा है।

यह भी पढ़ें-AAP को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, 15 जून तक दफ्तर खाली करने का मिला आदेश

इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चुनाव आयोग को 15 मार्च को शाम 5 बजे तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी पब्लिश करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता जया ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझा और एसबीआई (SBI) को कल तक सभी दस्तावेज जमा करने का आदेश जारी किया है। मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन फैसला है, मैं इसका स्वागत करती हूं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि 26 दिन में आपने क्या किया। ये बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि एसबीआई (SBI) को सिर्फ सीलबंद कवर खोलना है, विवरण एकत्र करना है और चुनाव आयोग को जानकारी देनी है। पिछले 26 दिनों में आपने क्या कदम उठाए? आपका आवेदन उस पर चुप है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एसबीआई (SBI) को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने 12 मार्च तक चुनावी बांड का विवरण चुनाव आयोग को नहीं सौंपा तो वह उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर देगा। बता दें कि एसबीआई (SBI) ने राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए चुनावी बांड के विवरण का खुलासा करने की समय सीमा को 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी।

Tag: #nextindiatimes #SBI #SupremeCourt #electoralbond

RELATED ARTICLE

close button