28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सरफराज ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, भारत 300 रन के पार; कीवी टीम के हौंसले पस्‍त

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जा रहा बेंगलुरु टेस्ट (Bengaluru Test) का आज चौथा दिन है। भारत की ओर से ऋषभ पंत और सरफराज खान क्रीज पर मौजूद हैं। इस बीच सरफराज खान (Sarfaraz) ने अपना पहला टेस्ट शतक (Test century) पूरा किया। उन्होंने 110 गेंदों में शतक पूरा किया। सरफराज (Sarfaraz) ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

हालांकि भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 60 रन पीछे है। ऋषभ पंत अभी मैदान पर आए हैं। पंत के घुटने में चोट थी लगी थी जिसके कारण वह तीसरे दिन विकेट कीपिंग नहीं की। बता दें कि सरफराज (Sarfaraz) ने चौथे दिन 70 रन से आगे खेलना शुरू किया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की।

सरफराज (Sarfaraz) के शतक की मदद से भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 290 से ज्यादा रन बना लिए हैं और वह अभी भी न्यूजीलैंड (New Zealand) से करीब 60 रन पीछे है। तीसरे दिन भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 356 रनों की बढ़त हासिल की थी। जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 49 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बना लिए थे।

भारतीय टीम को पारी हारने के जोखिम को टालने और मैच बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। सरफराज खान (Sarfaraz) और ऋषभ पंत ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया है। दोनों बल्‍लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड (New Zealand) की बढ़त का बोझ उतारने की तरफ तेजी से अग्रसर है और मेजबान टीम की स्थिति भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। कीवी टीम के गेंदबाजों के हाल पस्‍त हैं और विकेट की तलाश जारी है।

Tag: #nextindiatimes #Sarfaraz #NewZealand

RELATED ARTICLE

close button