20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

संजू सैमसन का जोरदार छक्का, मुंह पर लगी गेंद; फूट-फूटकर रोई महिला फैन

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए 4 टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैचों की सीरीज के आखिरी मैच को भारत ने 135 रनों से जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने जमकर कर चौकों-छक्कों की बारिश की। दोनों ने ही बल्लेबाजों ने नाबाद शतक लगाए।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

संजू ने अपनी पारी में 56 गेंदों में 109 रन बनाए। इस दौरान संजू (Sanju Samson) ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। हालांकि उनके एक छक्के से गैलरी में बैठी एक महिला फैन घायल हो गई। संजू का एक शॉट इतना तेज था कि गेंद महिला फैन (female fan) के चेहरे पर जा गली। चेहरे पर गेंद लगने के बाद वह फूट-फूट कर रोती नजर आई। इसके बाद संजू सैमसन ने लाइव मैच में महिला की तरफ इशारा कर माफी भी मांगी।

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) छक्के के लिए हवाई शॉट खेलते हैं और गेंद गैलरी में बैठी महिला फैन के चेहरे पर लगती है। गेंद लगते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगती है। संजू जैसे ही उसे देखते हैं तो उससे माफी मांगते हैं। वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद काफी तेज गति से महिला के चेहरे पर लगी।

बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वह तिलक वर्मा के बाद भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। संजू सैमसन ने 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 216 रन बनाए। हालांकि, दूसरे और तीसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए। संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम अब टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में तीन शतक हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #T20International #SanjuSamson

RELATED ARTICLE

close button