32.4 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

संजीव बालियान के काफिले पर हमला, 10 कार्यकर्ता चोटिल, जांच जारी

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) शनिवार देर शाम चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के खतौली कस्बे के मढ़ाकरीमपुर (Madhakarimpur) गांव स्थित चुनाव कार्यालय पर एक जनसभा में शामिल होने आए थे। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले (convoy) पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें-BJP ने किया मैनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

असामाजिक तत्वों के पथराव में केंद्रीय राज्य मंत्री (Sanjeev Balyan) के काफिले (convoy) में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसे लेकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक थाना पुलिस (Police) के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि आज गांव मढ़ाकरीमपुर (Madhakarimpur) में प्रधान राकेश कुमार के घर पर एक कार्यक्रम था। केंद्रीय राज्य मंत्री (Sanjeev Balyan) का काफिला जब गांव में पहुंचा तो कुछ युवाओं की भीड़ ने सड़क किनारे खड़े होकर पहले नारेबाजी की। इसके बाद भीड़ ने उनके काफिले में शामिल खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर दिया।

पथराव में भाजपा नेता संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) और पूर्व विधायक समेत गांव में मौजूद कई नेताओं की गाड़ियों के शीशे टूट गए और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस (Police) ने गांव में मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की। अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #SanjeevBalyan #police #convey

RELATED ARTICLE

close button