29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

संजय रॉय ही निकला असली दरिंदा, RG कर केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने कोलकाता (Kolkata) स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट (chargesheet) दाखिल कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-RG Kar Case: आखिर काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स लेकिन ये सेवा रहेगी बंद

कोलकाता (Kolkata) की एक स्पेशल कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने नौ अगस्त को अस्पताल (RG Kar Medical College) के सभागार में घटना को कथित तौर पर अंजाम दिया था। CBI के अधिकारियों के अनुसार, जांच एजेंसी ने चार्जशीट (chargesheet) में सामूहिक बलात्कार के आरोप का जिक्र नहीं किया है। इससे संकेत मिलता है कि संजय रॉय ने अकेले ही अपराध को अंजाम दिया। सीबीआई ने मामले की जांच जारी रखी है।

CBI सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। चार्जशीट (chargesheet) में रॉय को मुख्य आरोपी बताया गया है। CBI अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कई लोग शामिल थे और क्या यह सामूहिक बलात्कार का मामला था। 9 अगस्त को डॉक्टर अस्पताल में मृत पाई गई थी। जांच में पता चला कि उसके साथ बहुत बुरा हुआ था।

देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बाद अदालत ने CBI को जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया था। संजय रॉय अक्सर अस्पताल आता-जाता था। कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने उसे एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था। जब CBI ने केस अपने हाथ में लिया तो पुलिस ने रॉय और बाकी सबूत उन्हें सौंप दिए। कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI ने वित्तीय अनियमितताओं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।

Tag: #nextindiatimes #CBI #Kolkata #RGKarMedicalCollege

RELATED ARTICLE

close button