एंटरटेनमेंट डेस्क। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Hiramandi) आखिरकार आज दोपहर 1:30 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। यह भंसाली की डिजिटल डेब्यू सीरीज हैं। रिलीज से पहले ही ‘हीरामंडी’ (Hiramandi) काफी चर्चा में रही।
यह भी पढ़ें-‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने दूसरे दिन लगा दी हाफ सेंचुरी, जानें वर्ल्डवाइड कमाई
ताजा अपडेट के अनुसार यह सीरीज अब कुल 14 भाषाओं में ओटीटी पर दिखाई जाएगी। इस सीरीज (Hiramandi) को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयामल, कन्नड़ के अलावा 9 अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म (Hiramandi) में आजादी के पहले के नजारों को दिखाते हुए इस बैकड्रॉप पर बनी ‘हीरामंडी’ में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने लाहौर की तवायफों की जिंदगी को दिखाने की कोशिश की है।
‘हीरामंडी’ (Hiramandi) में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) जैसी संजीदा एक्ट्रेस की एक्टिंग देखने को मिलेगी। (Hiramandi) फिल्म की कहानी ब्रिटिश काल के दौरान की कहानी है, जहां एक वैश्यालय की महिलाएं आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ रही होती हैं।
हाल ही में इस सीरीज (Hiramandi) के रिलीज हुए गाने ‘आजादी’, ‘तिलस्मी बाहें’ और ‘सकल बन’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस (Hiramandi) सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के अलावा संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शरमिन सहगल हैं। वहीं, मेल कास्ट में शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। शेखर सुमन के कैरेक्टर ‘जुल्फीकार’ और अध्ययन सुमन के कैरेक्टर का नाम ‘जोरावर’ है।
Tag: #nextindiatimes #Hiramandi #SanjayLeelaBhansali