एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Hiramandi) इस वक्त OTT पर खूब धमाल मचा रही है। बता दें 8 एपिसोड की ये वेब सीरीज (web series) हर किसी को काफी पसंद आ रही है। साथ ही ये OTT पर भी ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें-सलमान के घर फायरिंग में इस गैंग का हाथ, CCTV में दिखाई दिया शूटर
वहीं फिल्म की सक्सेस को देखते हुए 11 मई को मुंबई में एक पार्टी रखी गई जिसमें सीरीज की पूरी स्टार कास्ट नजर आई। आपको बता दें 1 मई को ‘हीरामंडी’ (Hiramandi) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसके बाद से ही इस सीरीज को OTT पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है। वहीं हीरामंडी (Hiramandi) की सक्सेस को देखते हुए अब ‘हीरामंडी 2’ (Hiramandi 2) आने की चर्चा हो रही है।
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि, ये कब तक आएगी। लेकिन जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन और निर्माण में बनी ‘हीरामंडी’ (Hiramandi) एक लंबी स्टारकास्ट के साथ बनी।

इसमें ऋचा चड्ढा, मनीषा कोईराला, संजीदा शेख, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेगल, अदिती राव हैदरी, ताहा शाह बलोच, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, रजत कौल, फरदीन खान और इंद्रेश मलिक जैसे कैरेक्टर्स देखे गए और इन किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन अब ‘हीरामंडी 2’ (Hiramandi 2) में कौन-कौन से चेहरे देखने को मिलेंगे ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
Tag: #nextindiatimes #Hiramandi #SanjayLeelaBhansali