मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज वो अपना 65वां जन्मदिन (birthday) मना रहे है। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अपना अंदाज दिखाया है। उनको अपने करियर (career) में जितनी सफलता मिली उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों से घिरी रही।
यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर जारी है “शैतान” का कहर, इतना पहुंचा कलेक्शन
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के जन्मदिन (birthday) के इस खास मौके पर उनके चाहने वाले प्रशंसक उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए उनको खास अंदाज में विश किया है। इस वीडियो में पत्नी के साथ उनकी खूबसूरत तस्वीरें है, जिसके साथ मान्यता (Manyata Dutt) ने प्यार भरा कैप्शन लिखकर पति पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है।
दरअसल मान्यता (Manyata Dutt) ने हसबैंड संजय दत्त (Sanjay Dutt) के जन्मदिन के मौके पर खास पलों की तस्वीरें शेयर की है, साथ ही कैप्शन में लिखा है-“मेरे जीवन साथी को जन्मदिन (birthday) की बहुत बधाई। मेरे सबसे मजबूत और फुल ऑफ लाइफ सपोर्ट सिस्टम। आपके अंदर की ऊर्जा की किरणें, सभी बाधाओं को पार कर जाती हैं, किसी भी कठिनाइयों और चुनौतियों पर काबू पा लेती हैं। आप जैसे हैं, वैसे ही रहें। आप अनमोल हैं, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन सब के लिए जो आपसे प्यार करते हैं, आपको दिलो-जान से चाहते हैं। मेरे स्टार आप ऐसे ही चमकते रहो। बहुत सारा प्यार।”
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पास इन दिनों कई फिल्मों में है। वह जल्द अजय देवगन (Ajay Devgan), मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा बाप, द गुड महाराजा, मुन्ना भाई 3, घुड़चढ़ी और मास्टर-ब्लास्टर में नजर आएंगे। इन फिल्मों में से कुछ इसी साल पर्दे पर रिलीज होगी। तो वहीं कुछ साल 2025 में रिलीज होने वाली हैं।
Tag: #nextindiatimes #SanjayDutt #birthday #ManyataDutt