25 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

संदेशखाली Case: TMC ने चुनाव आयोग से की महिला आयोग अध्यक्ष की शिकायत

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली (Sandeshkhali) पर घमासान अब चुनाव आयोग पहुंच गया है। संदेशखाली को लेकर स्टिंग ऑपरेशन के कथित वीडियो वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा और पियाली दास सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर जानें क्या-क्या है शामिल

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संदेशखाली (Sandeshkhali) की निर्दोष महिलाओं पर जालसाजी, धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक साजिश के गंभीर अपराध करने के लिए इन सभी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज की है।

एनसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश की थी कि संदेशखाली (Sandeshkhali) में महिलाओं पर कथित हिंसा और अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी (TMC) प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि टीएमसी (TMC) ने रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत दर्ज की है।

टीएमसी (TMC) पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में जा चुकी है और उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संदेशखाली (Sandeshkhali) की कुछ महिलाओं को संदेशखाली के टीएमसी (TMC) नेताओं के खिलाफ कथित रूप से बलात्कार की शिकायत दर्ज करने की बात कही थी और इस तरह से उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया था। पांजा ने कहा कि टीएमसी पहले ही ऐसे आरोपों को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष भाजपा और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #TMC #Sandeshkhali #WESTBENGAL

RELATED ARTICLE

close button