मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के ग्रैंड फिनाले पर सबकी नजर रही। बिग बॉस शो (Bigg Boss OTT 3) को पसंद करने वाले फैंस की नजर सिर्फ ट्रॉफी को जीतने वाले पर थी, जो कि सना मकबूल (Sana Makbul) के नाम हुई है। इस जीत पर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें-सना मकबूल ने जीती Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी, रनर अप रहे नैजी रैपर
फैंस से लेकर फैमिली तक उन्हें उनके चाहने वालों ने बधाई दी है। वहीं, शो (Bigg Boss OTT 3) से बाहर आने के बाद सना (Sana Makbul) ने उन्हें ‘गटरछाप’ कहने वाले रणवीर शौरी को लताड़ लगाई है। बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान सना मकबूल (Sana Makbul) ने विनर बनने पर खुशी जताई है। साथ ही शो में उनके कॉम्पटीटर रहे रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने उन्हें लेकर जो कुछ भी कहा, उसका खुलासा होने पर एक्ट्रेस ने उनकी अच्छे से क्लास लगाई है।
सना (Sana Makbul) ने घर के अंदर उनके रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) से होने वाले झगड़े पर बात की। दोनों एक दूसरे को कई नाम से बुलाते थे। रणवीर (Ranvir Shorey) ने सना को ‘चिपकली’ और कई नाम दिए। जबकि, सना ने खुलेआम कहा कि वह तो नागिन हैं। एक टास्क के दौरान रणवीर ने सना (Sana Makbul) को ‘गटरछाप’ तक कहकर उसे बुलाया। इसके जवाब में सना ने उन्हें ‘गंदी नाली के कीड़े’ कह दिया।

अब शो खत्म होने के बाद सना ने रणवीर (Ranvir Shorey) से हुए झगड़े को लेकर बात की है। सना ने कहा, ‘रणवीर (Ranvir Shorey) जैसे मर्द महिलाओं को आगे बढ़ता नहीं देख सकते।’ सना (Sana Makbul) ने रणवीर के एलिमिनेट होने पर उनसे अपने झगड़ों को लेकर माफी मांगी थी। इस पर एक्ट्रेस (Sana Makbul) ने कहा, ”मैंने उनसे माफी मांगी क्योंकि मुझे लगता है कि मैं छोटी हूं, इसलिए मुझे ऐसा करना चाहिए। शो के दौरान मैं हमेशा मजबूती से खड़ी रही, मैं उन्हें मजबूत लगी।”
Tag: #nextindiatimes #SanaMakbul #RanvirShorey