लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए बुधवार को अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया। इस दस्तावेज में जातिवार जनगणना कराने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने समेत अनेक वादे किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को बड़ी राहत, ‘फातिहा’ समारोह में होंगे शामिल
सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में दल का चुनावी घोषणा पत्र (manifesto) जारी किया। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने घोषणापत्र के जरिए जनता से कई वादे किए। किसानों को एमएसपी (MSP) की गांरटी से लेकर जातिगत जनगणना तक सपा ने घोषणा पत्र (manifesto) के जरिए सभी लोगों को साधने की कोशिश की है।
घोषणा पत्र (manifesto) में 2025 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सभी सरकारी रिक्त पदों को भरने का सपा ने वादा किया। दुग्ध सहित सभी फसलों के लिए एमएसपी (MSP) की गणना स्वामीनाथन फॉर्मूले (सी 2+50%) के आधार पर की जाएगी। मुफ्त राशन में गेहूं की जगह आटा देंगे। पौष्टिकता और गुणवत्ता में ये आटा देश की सबसे अच्छी कंपनियों के आटे के मुकाबले का होगा। इसके लिए मंडियों के पास ही अत्याधुनिक तकनीकी वाला ‘आटा प्लांट’ लगाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोज़गार भी मिलेगा।
सपा (SP) के घोषणा पत्र (manifesto) ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ में लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जातिवार जनगणना कराए जाने, सामाजिक न्याय, किसान कल्याण, युवा कल्याण, आटा और डाटा का अधिकार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण के विभिन्न बिंदुओं पर अनेक वादे किए गए हैं। सपा ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर मैदान में है।
Tag: #nextindiatimes #SP #akhileshyadav #manifesto