24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

सलमान खान को फिर से मिली धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान को धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को मिला है। जिसमें अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। यह मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-‘जो सलमान की मदद करेगा..’, बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

इतना ही नहीं इस मैसेज में कहा गया है कि इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान (Salman Khan) को जिंदा रहना है और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से अपनी दुश्मनी खत्म करनी है तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। मैसेज में आगे चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस धमकी भरे मैसेज के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ में सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई।

इससे पहले गुरुवार को नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के पानीपत से शूटर सुखा को गिरफ्तार किया था। सुखा पहले सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल फार्महाउस की रेकी और शूटिंग करने वाले आरोपियों में शामिल था। गिरफ्तारी के बाद उसे नवी मुंबई लाया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक सुखा एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है और पहले भी कई गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

उसकी गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस यह जांच करेगी कि उसकी किससे मिलीभगत थी और इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। जांच एजेंसियां ​​तेजी से कार्रवाई कर रही हैं ताकि इसमें शामिल सभी लोगों को पकड़ा जा सके। बता दें कि हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #LawrenceBishnoi

RELATED ARTICLE

close button