मुंबई। सलमान खान के छोटे बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) 26 अप्रैल को रिलीज हो गई है। इससे पहले गुरुवार को आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) भी स्क्रीनिंग में पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान (Salman Khan) अपने भांजे और भांजी को प्यार करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने दूसरे दिन लगा दी हाफ सेंचुरी, जानें वर्ल्डवाइड कमाई
फिल्म में आयुष शर्मा (Ayush Sharma) का खास लुक सुर्खियां बटोर रहा है। अब फिल्म के पहले दिन के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं। मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रुसलान’ (Ruslaan) ओपनिंग डे पर करीब 2-3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इन आंकड़ों में शाम तक बदलाव देखा जा सकता है। फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में आयुष शर्मा (Ayush Sharma), सुश्री मिश्रा, विद्या मालदवे, जगपती बाबू जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म रुसलान (Ruslaan) में आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के दो चेहरे हैं। एक जिसमें वह बंदूक और गोलियों की धूम के बीच रहा है। जबकि दूसरा चेहरा वो, जहां वो एक बेहतरीन म्यूजिशियन है। फिल्म की कहानी के मुताबिक़ रुसलान (Ruslaan) का एक बीता हुआ कल है, जो उसके लिए काले अध्याय से कम नहीं है। उसे अपनी छवि साफ करनी है। वह देश की खुफिया जांच एजेंसी ‘रॉ’ में एक स्थाई नौकरी चाहता है। लेकिन सही काम करने की उसकी यह तीव्र इच्छा, अक्सर उसे ऐसी स्थितियों में ले जाती है जो खतरनाक है। रुसलान के अंदर एक बदले की आग भी जल रही है।

एक्शन पैक्ड फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की एंट्री से लेकर क्लाइमेक्स तक पूरी फिल्म सिर्फ और सिर्फ रुसलान के बारे में है। फिल्म के स्क्रीनप्ले का टोन, विक्रम दहिया और दिनेश सुब्बारायण को एक्शन और स्टंट की कोरियोग्राफी (choreography) का भरपूर मौका देता है। फिल्म में शुरू से ही सस्पेंस है और यह क्लाइमेक्स तक बना रहता है।
Tag: #nextindiatimes #Ruslaan #AyushSharma