29 C
Lucknow
Saturday, August 16, 2025

स्पेशल कूलिंग फैन वाले Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल शुरू, मिलेगा भारी डिस्काउंट

टेक्नोलॉजी डेस्क। Oppo ने हाल ही में अपने मिड-रेंज गेमिंग स्मार्टफोन्स Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था। ये एडवांस परफॉर्मेंस और गेमिंग-फोकस्ड फीचर्स के साथ आते हैं। अब कंपनी भारत में K13 Turbo Pro 5G की सेल आज यानी 15 अगस्त से शुरू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें-Vivo ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये देश का पहला स्मार्टफोन है जिसमें बिल्ट-इन कूलिंग फैन दिया गया है। Oppo K13 Turbo Pro 5G की शुरुआती कीमत 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये रखी गई है। ये डिवाइस तीन रेसिंग डिजाइन और कलर ऑप्शन्स में मिलेगा- सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मेवरिक।

वहीं, चुनिंदा बैंक ऑफर्स या एक्सचेंज बोनस के साथ बायर्स को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत क्रमशः 34,999 रुपये और 36,999 रुपये तक आ सकती है। इसके अलावा 9 महीने का No Cost EMI ऑप्शन भी होगा। साथ ही, Oppo अपने ‘Turbo speed’ डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस भी Flipkart Minutes के जरिए एलिजिबल ऑर्डर्स के लिए ऑफर करेगा।

ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद पाएंगे। Oppo K13 Turbo Pro 5G में 6.8-इंच का LTPS Flexible AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें Oppo का अपग्रेडेड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम है, जो 7000mm वेपर चेंबर और ‘Storm Engine’ रियर कूलिंग टेक्नोलॉजी को मिलाकर बना है।

Tag: #nextindiatimes #OppoK13TurboPro5G #sale

RELATED ARTICLE

close button