31.6 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

ऑफर्स के साथ शुरू हुई OnePlus Pad Lite की सेल, देखें इस टैबलेट के फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। OnePlus Pad Lite अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये OnePlus का नया बजट-फ्रेंडली टैबलेट है जिसे ऐसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है जो एक भरोसेमंद लेकिन पावरफुल टैबलेट की तलाश में हैं। इसमें Google Kids Space पहले से इंस्टॉल आता है।

यह भी पढ़ें-Vivo ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

इसमें 11-इंच डिस्प्ले, Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड क्वाड स्पीकर सिस्टम और 9340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक देने का दावा करती है। इसे भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे OnePlus इंडिया वेबसाइट, Amazon इंडिया, Flipkart, OnePlus Store ऐप और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

OnePlus Pad Lite में 11-इंच स्क्रीन दी गई है जिसमें 16:10 एस्पेक्ट रेशियो और 85.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ और 500 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें आंखों को राहत देने वाले फीचर्स दिए गए हैं जैसे ब्लू लाइट कम करने वाली तकनीक और एंटी-फ्लिकर टेक्नोलॉजी, जो लंबे समय तक यूज़ करने में आंखों को आराम देती है। टैबलेट में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर है और ये OxygenOS 15.0.1 पर चलता है।

टैबलेट की थिकनेस 7.39mm है और इसका वजन 530 ग्राम है, जिससे इसे कैरी करना आसान बनता है। बैटरी इस टैबलेट की खासियत है। इसमें 9340mAh की बैटरी दी गई है जो 80 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक या लगभग 11 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग का दावा करती है। इसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है।

Tag: #nextindiatimes #OnePlusPadLite #Technology

RELATED ARTICLE

close button