28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

साक्षी मालिक ने किया चौंकाने वाला ऐलान, की कुश्ती से संन्यास की घोषणा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की 31 साल की भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने आज कुश्ती से संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया। भारत को 20216 रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में पदक दिलाने वाली यह महिला पहलवान अब मैट पर लड़ती हुई नजर नहीं आएंगी। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ (WFI) का अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया।

यह भी पढ़ें-संदीप महेश्वरी व विवेक बिंद्रा के बीच छिड़ी जंग, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने रोते हुए कहा, आज जो महासंघ (WFI) का अध्यक्ष बना है…हमें पता था वही बनेगा..। वह बृजभूषण के लिए बेटे से भी प्यारा है..। जो अब तक परदे के पीछे से होता था अब खुले आम होगा, हम अपनी लड़ाई में कामयाब नहीं हो पाए। हमने हर किसी को अपनी बात बताई है। पूरे देश को पता होते हुए भी सही इंसान नहीं बना। मैं अपने आने वाली पीढि़यों को कहना चाहती हूं कि शोषण के लिए तैयार रहिए।

ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने रोते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया और जूते टेबल पर ही रखकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से चली गईं। बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कहा, खेल मंत्रालय ने वादा किया था कि फेडरेशन में डब्ल्यूएफआई (WFI) से अलग का कोई कोई आदमी आएगा। जिस तरह पूरे तंत्र ने काम किया उससे मुझे नहीं लगता कि बेटियों को न्याय मिलेगा। हमारे देश में कोई न्याय नहीं बचा है वह केवल कोर्ट में मिलेगा, हमने जो लड़ी लड़ी आने वाली पीढ़ी को और लड़नी पड़ेगी। सरकार ने जो वादा किया पूरा नहीं किया।

31 साल की साक्षी मलिक (Sakshi Malik) भारत के लिए 2016 रियो ओलिंपक में 58 किलो भारवर्ग में ब्रांज मेडल जीता था और वह भारत की तरफ से महिला कुश्ती में ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं थीं। इसके अलावा उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीता था जबकि 2018 में ब्रांज जबकि 2014 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने चार बार देश का नाम रोशन किया था और मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी।

Tag: #nextindiatimes #SakshiMalik #WFI #BrijbhushanSharanSingh

RELATED ARTICLE

close button