26.2 C
Lucknow
Tuesday, July 29, 2025

‘सैयारा’ तो कुछ भी नहीं! इस फिल्म को देख सुसाइड करने लगे थे कपल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क। मोहित सूरी की ‘Saiyaara’ थिएटर्स में जो सैलाब लेकर आई है, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। सोशल मीडिया थिएटर्स के ऐसे वीडियोज से पटा पड़ा है, जिसमें जनता लड़के-लड़कियां, कपल्स पागलों की तरह रोते नजर आ रहे हैं लेकिन 44 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसे देख कपल्स सुसाइड (suicide) करने लगे थे।

यह भी पढ़ें-पहले हफ्ते में ही कर डाली बजट की 5 गुना कमाई, जानें कितने में बनी ‘सैयारा’

इस फिल्म का नाम है ‘एक दूजे के लिए’, जो साल 1981 में रिलीज हुई थी। ‘एक दूजे के लिए’ उन्हीं की तेलुगू फिल्म ‘मारो चरित्रा’ का हिंदी रीमेक थी। इसने कपल्स के दिलों-दिमाग पर इतना गहरा असर डाला था कि वो खुद को वासु और सपना ही समझने लगे थे। कई कपल्स ने तो सुसाइड (suicide) करने की भी कोशिश की थी।

‘एक दूजे के लिए’ फिल्म से कमल हासन और रति अग्निहोत्री रातोंरात स्टार बने थे। ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म की कहानी में तमिल भाषी वासु और उत्तर भारत की रहने वाली सपना है। दोनों गोवा में एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और एक-दूसरे की भाषा तक नहीं समझ पाते…पर वक्त के साथ वो एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं।

एक सीन में जब सपना की मां वासु यानी कमल हासन की तस्वीर जला देती है, तो सपना उस तस्वीर की राख को चाय में घोलकर पी जाती है।फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के आखिर में जब घरवाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं होते तो सपना और वासु एक चट्टान से कूदकर सुसाइड (suicide) कर लेते हैं। बताया जाता है कि फिल्म रिलीज होने के बाद कपल्स की इसी तरह से मौत की खबरें आने लगीं। करीब 50 लाख के बजट में बनी फिल्म ने 10 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।

Tag: #nextindiatimes #Saiyaara #Entertainment #KamalHaasan

RELATED ARTICLE

close button