32 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

सिंगर भी हैं Saiyaara एक्ट्रेस अनीत पड्डा, काजोल के साथ कर चुकी हैं काम

एंटरटेनमेंट डेस्क। अहान पांडे और Anit Padda की फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है जहां अहान फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं तो वहीं अनीत पहले भी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-हॉलीवुड से पहले बॉलीवुड में बनी थी ‘सुपरमैन’, हीरोइन ने निभाया था किरदार

अनीत (Anit Padda) के बारे में बात की जाए तो वो पंजाब की रहने वाली हैं जिन्होंने पॉलिटिकल साइंस में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है लेकिन शुरू से वो मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती थीं।

वह पहली बार एक्ट्रेस रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में पर्दे पर नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने काजोल के साथ काम किया था। हालांकि उनका रोल छोटा था लेकिन इसने उन्हें हिंदी सिनेमा में अच्छी शुरूआत दिला दी और उनके लिए नए रास्ते खुल गए।

अनीत पड्डा (Anit Padda) को 2024 में वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ से और भी ज्यादा पहचान मिली। उन्होंने इस शो में रूही का किरदार निभाया और पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसे जाने-माने कलाकारों के साथ काम किया। दर्शकों और आलोचकों, दोनों ने उनके काम को सराहा और सराहा। इस सीरीज ने उन्हें एक मजबूत मंच दिया और युवा दर्शकों के बीच अपना फैन बेस बनाने में मदद की। इस रोल ने उनके लिए नए ऑफर्स के दरवाजे खोले।

एक्टिंग के अलावा, अनीत (Anit Padda) को म्यूजिक का भी शौक है। वह एक सिंगर और गीतकार भी हैं। ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि साउंडट्रैक के एक गाने को अपनी आवाज भी दी।

Tag: #nextindiatimes #AnitPadda #Saiyaara

RELATED ARTICLE

close button