29 C
Lucknow
Tuesday, October 29, 2024

संत रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मंच से उतारा, कहा ‘वह लड़का मूर्ख है’

Print Friendly, PDF & Email

चित्रकूट। बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) इस समय चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में बने रहने का कारण रामभद्रचार्य (Rambhadracharya) महाराज द्वारा मंच से नीचे उतारने का है। वहीं रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मूर्ख भी कहा है। मंच से उतारने का अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) का यह वीडियो अब सोशल मीडिया (social media) में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

दरअसल सोशल मीडिया (social media) पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) महाराज अभिनव अरोड़ा को उस समय मंच से उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस समय अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) राम नाम का जयकारा लगाते हैं। वहीं 26 अक्टूबर को सुल्तानपुर कार्यक्रम में पहुंचे रामभद्राचार्य महाराज ने वायरल वीडियो पर कहा कि वो मूर्ख है। कहता है कि भगवान कृष्ण उसके साथ पढ़ते थे। उसको तो शिष्टता से बात तक करनी नहीं आती है। भगवान क्या उसके साथ पढ़ेंगे। मैंने उसको वृंदावन में भी बहुत डांटा था।

वायरल वीडियो पर अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) को यूजर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अभिनव अरोड़ा के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा है कि अभिनव अरोड़ा के माता-पिता ने अपने बेटे की रील बनाने के लिए रामभद्राचार्य जी (Rambhadracharya) के मंच का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन महाराज जी ने उनकी चालाकी भांप ली और उन्हें मंच से उतार दिया।

हालांकि अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) ने कहा- वायरल वीडियो के माध्यम से बात को छुपाया गया, बात कुछ और थी और बताई कुछ और गई। उन्होंने बताया- यह वीडियो आज से एक साल पुराना वृंदावन का है। डांट के बाद जगतगुरु रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) ने उसके बाद मुझे अपने रूम में बुलाया था और आशीर्वाद भी दिया था। बता दें कि अभिनव अरोड़ा राधा रानी का गुणगान करते हुए वीडियो और रील बनाकर शेयर करते रहते हैं। अक्सर उनको वृंदावन और बरसाना समेत मथुरा के धर्म स्थलों के वीडियो बनाकर शेयर करते हुए देखा जा चुका है।

Tag: #nextindiatimes #AbhinavArora #Rambhadracharya

RELATED ARTICLE

close button