18.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

थिएटर्स में सैफ अली खान-जूनियर NTR की ‘देवरा’ की धूम, फिदा हुए फैंस

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जान्हवी कपूर और जूनियर NTR (Junior NTR) स्टारर ‘देवरा’ (Devra) 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी से इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब ‘देवरा’ (Devra) रिलीज हुई थी तो एक्साइटेड फैंस ने फिल्म देखी और सोशल मीडिया (social media) पर रिएक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘उलझ’ का टीजर रिलीज, IFS अफसर के किरदार में दिखी जाह्नवी कपूर

कुछ लोगों ने जूनियर NTR (Junior NTR) की तारीफ की; वहीं कुछ ने फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट की आलोचना की लेकिन कुछ यूजर्स ने ‘देवरा’ (Devra) को साउथ की अगली बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया। कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में सैफ (Saif Ali Khan) विलेन भैरा के किरदार में नजर आए।

फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। अब थिएटर्स (theaters) में रिलीज होने के बाद इसने दर्शकों के दिलों पर जादू चलाया या नहीं, चलिए आपको इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू बताते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी देवरा (Devra) से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है।

देवरा (Devra) पार्ट 1 का फर्स्ट हाफ पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, “फर्स्ट हाफ को 5 में से 4 रेटिंग। कुछ सीन्स ने रोंगटे खड़े कर दिए। जूनियर एनटीआर शानदार हैं। उनकी एंट्री और टाइटल कार्ड फायर है।” यूजर ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) समेत बाकी स्टार्स की भी तारीफ की और इसे ब्लॉकबस्टर बताया। यूजर ने एक्स पर लिखा, “कुल मिलाकर पहला पार्ट लो-ग्रेड रहा, दूसरा पार्ट थोड़ा बेहतर था, लेकिन घिसा-पिटा था। कुछ सीन्स और मनोरंजन डांस के अलावा कुछ भी काम नहीं करता है।”

Tag: #nextindiatimes #Devra #SaifAliKhan #JuniorNTR

RELATED ARTICLE

close button