31.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

यूं ही सैफ अली खान को नहीं कहा जाता ‘नवाब’, जानें कितनी है इनकी संपत्ति?

एंटरटेनमेंट डेस्क। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बॉलीवुड में 25 से ज़्यादा साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। वे हिंदी सिनेमा के सबसे वर्सेटाइल और स्टाइलिश अभिनेताओं में से एक हैं। अपने सफल बॉलीवुड करियर के अलावा सैफ अली खान बॉलीवुड के नवाब के नाम से मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें-बीमार पत्नी को छोड़ माधुरी संग रोमांस…अभिनेत्री पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

दरअसल वे शाही खानदान से हैं। उनके पास 800 करोड़ का पटौदी पैलेस भी है। चलिए एक्टर की नेटवर्थ जानते हैं। साल 2011 में, अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद Saif Ali Khan को पटौदी के दसवें नवाब का रूप में ताज पहनाया गया था। उनकी मां, लीजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और उनके पिता के शाही परिवार ने उन्हें एक ऐसी बैकग्राउंड दी है जिसकी बॉलीवुड केवल कल्पना ही कर सकता है।

फिर भी, Saif Ali Khan ने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी नवाबी विरासत का कभी फायदा नहीं उठाया। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने काम के जरिये पहचान बनाई है और उन्हें कई प्रेस्टिजियस अवॉर्ड सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 2010 में पद्म श्री शामिल हैं। सैफ अली खान की कुल नेटवर्थ लगभग 1,200 करोड़ रुपये आंकी गई है।

वे फिल्मों से मिली फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस वेंचर्स और अपनी पैतृक संपत्तियों से कमाई करते हैं। उनकी वेल्थ का एक बड़ा हिस्सा हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस से भी आता है, जिसकी कीमत अकेले लगभग 800 करोड़ रुपये है। सैफ अली खान अपनी हर फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये लेते हैं और एंडोर्समेंट से 1-5 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं। सैफ अली खान की पत्नी करीना की संपत्ति भी लगभग 485 करोड़ रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #SaifAliKhan #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button