19 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, सऊदी अरब में होगी बैठक

डेस्क। रूस (Russia) आखिरकार यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है। जानकारी के अनुसार सऊदी अरब में क्रेमलिन और अमेरिका के कुछ अधिकारियों के बीच बैठक होगी। क्रेमलिन (Kremlin) का कहना है कि शीर्ष रूसी अधिकारी मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिका के साथ संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें-इजरायल-हमास में खत्म हुआ युद्ध, गाजा में सीजफायर लागू

क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रूसी (Russia) विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद के लिए रवाना होंगे। वहां मंगलवार को अमेरिकी अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।

पेस्कोव ने कहा कि वार्ता का मुख्य उद्देश्य ‘रूस-अमेरिका संबंधों के संपूर्ण ढांचे को बहाल करना’ है। इसके साथ ही यूक्रेन संकट के समाधान पर चर्चा और दोनों राष्ट्रपतियों की संभावित बैठक को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि वे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए सऊदी अरब जाएंगे।

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब जा रहे हैं, जहां वे रूसी (Russia) अधिकारियों के साथ सीधी वार्ता करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक समाधान तलाशना है। रूस (Russia) और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव और यूक्रेन युद्ध के बीच यह वार्ता वैश्विक राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल मानी जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #Russia #Ukraine

RELATED ARTICLE

close button