28.7 C
Lucknow
Tuesday, July 15, 2025

झारखंड में CAG रिपोर्ट पर घमासान, स्वास्थ्य मंत्री पर भड़के विधायक सरयू राय

जमशेदपुर। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग (health department) में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सीएजी की रिपोर्ट (CAG report) ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें दवाओं की भारी कमी, कोविड फंड के दुरुपयोग, मातृत्व लाभ योजना में गड़बड़ी, आयुष्मान भारत योजना में धांधली और निजी अस्पतालों की मनमानी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इसे लेकर अब सरयू राय (Saryu Rai) भी भड़क गए हैं।

यह भी पढ़ें-शराब नीति पर CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में पेश की CAG रिपोर्ट

हालांकि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा इन आरोपों का बचाव किए जाने से जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने तीव्र असंतोष व्यक्त किया है। सरयू (Saryu Rai) ने मंत्री के रुख को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मामला न्यायालय ले जाया जाएगा और चारा घोटाले की तरह CBI जांच की मांग की जाएगी।

सरयू राय ने एक बयान जारी कर स्वास्थ्य मंत्री पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार के दलदल में धंसता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का अकाल सा पड़ा हुआ है। मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरयू (Saryu Rai) ने आरोप लगाया कि मंत्री इन सभी गंभीर अनियमितताओं पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और मंत्री इस भ्रष्टाचार को अनदेखा करेंगे तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और CBI जांच की मांग करेंगे। ठीक उसी तरह जैसे चारा घोटाले में सीएजी रिपोर्ट (CAG report) के आधार पर न्यायालय के हस्तक्षेप से सीबीआई जांच हुई थी। सरयू राय (Saryu Rai) ने कहा कि दवा खरीद में अनियमितता, ऊंची कीमतों पर घटिया दवाओं की खरीदारी और कोविड फंड के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोपों की जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #CAGreport #SaryuRai

RELATED ARTICLE

close button