23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

भारत बंद के दौरान पटना में बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Print Friendly, PDF & Email

पटना। आरक्षण (reservation) के मुद्दे पर भारत बंद (Bharat Bandh) में शामिल प्रदर्शनकारियों पर पटना में लाठीचार्ज हुआ है। इस दौरान पुलिस (police) ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बुधवार की सुबह से पटना की सड़कों पर बंद (Bharat Bandh) समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। बेली रोड पर 3 घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें-‘भारत बंद’ का दिखने लगा असर, कई जगह रोकी गई ट्रेनें

इसके बाद पुलिस (police) ने रुकनपुरा में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का काम किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया। दरअसल बेली रोड पर रुकनपुरा के पास बंद (Bharat Bandh) समर्थक दोनों तरफ से सड़क को जाम कर दिए थे। कई एंबुलेंस (ambulance) भी जाम में घंटों फंसी रही। एंबुलेंस (ambulance) को निकालना और सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी हुई। पुलिस पर पथराव किया गया। एक पुलिसकर्मी (police) के सिर में चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है। बेली रोड पर बंद (Bharat Bandh) समर्थक के द्वारा सड़क जाम के कारण कई एंबुलेंस भी फंसी रही। बता दें आरक्षण (reservation) के मुद्दों को लेकर भारत बंद (Bharat Bandh) किया गया है। पहला मामला यूपीएससी (UPSC) लेटरल एंट्री में आरक्षण (reservation) की मांग की जा रही है हालांकि केंद्र सरकार ने वैकेंसी को वापस ले लिया है।

रूपसपुर थाने की पुलिस (police) यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करती नजर आई; जो लोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे उन्हें प्रदर्शनकारी घेर ले रहे थे। गाड़ी से चाबी निकाल ले रहे थे। आम लोगों को बंद (Bharat Bandh) के दौरान काफी परेशानी हुई। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की गई। इसके बाद पुलिस (police) ने लाठी चलायी।

Tag: #nextindiatimes #police #BharatBandh #reservation

RELATED ARTICLE

close button