22.6 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

संभल ह‍िंसा मामले में संसद में हंगामा, अखि‍लेश ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

Print Friendly, PDF & Email

नई द‍िल्‍ली। संभल (Sambhal) ह‍िंसा को लेकर मंगलवार को संसद (Parliament) में एक बार फ‍िर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखि‍लेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले में यूपी सरकार को घेरते हुए अधि‍कार‍ियों पर मनमानी के आरोप लगाए हैं। वहीं सपा सांसद राम गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मांग की क‍ि इस तरह के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें-‘सर्वे के दौरान BJP कार्यकर्ता…’, संभल हिंसा पर अखिलेश ने फिर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, “जिस दिन से सदन शुरू हुआ है उस दिन से हमारी पार्टी ने संभल (Sambhal) पर चर्चा की मांग की है… हमारी मांग अभी भी वही है कि सदन में हम संभल को लेकर चर्चा हो। हम हमारी बात रखना चाहते हैं… अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और वहां की सरकार के इशारे पर ये मनमानी की जा रही है… प्रशासन का इस तरह का व्यवहार कभी देखने को नहीं मिला। कम से कम वहां पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो… जो लोग जगह-जगह ‘खोद देना'(सर्वे करना) चाहते हैं वो देश का सौहार्द भी खो देंगे। यह सोची-समझी रणनीति है जिसके तहत भाजपा जगह-जगह पर इस तरह का काम कर रही है।”

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “(Sambhal) सर्वे के जरिए पूरे देश में अशांति पैदा करने की साजिश की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट को इसके खिलाफ नोटिस जारी करना चाहिए और इस तरह के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

भारी हंगामे के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ‘संभल (Sambhal) का माहौल बिगाड़ने में याच‍िका दायर करने वालों के साथ पुलिस प्रशासन के लोग जिम्‍मेदार हैं इन पर हत्‍या का केस होना चाहिए, ताकि आगे कोई ऐसी कोई घटना न हो सके।’ हालांकि आखिर में उन्‍होंने कहा कि ये लड़ाई दिल्‍ली और लखनऊ की है। उन्‍होंने शायराना अंदाज में कहा कि जो कभी दिल्‍ली पहुंचते थे जिस राह से, वही लखनऊ वाले उसी रास्‍ते पहुंचना चाहते हैं।’

Tag: #nextindiatimes #Sambhal #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button