नई दिल्ली। संसद (Parliament) के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज वक्फ विधेयक (Waqf Bill) पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है। वहीं महाकुंभ (Mahakumbh) में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। बता दें कि संसद की कार्यवाही की शुरुआत होती ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
विपक्षी सांसद, महाकुंभ (Mahakumbh) में मची भगदड़ को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है और सरकार को मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करना चाहिए। बता दें राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से अपील की प्रश्नकाल के दौरान इस तरह का व्यवहार न करें। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है। मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा। जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद यूनुस के साथ एक तस्वीर प्रकाशित हुई है और उनका बेटा 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा। उन्होंने बांग्लादेश को भारत में घुसपैठियों को भेजने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बना दिया है, मैं इसका पर्दाफाश करने जा रहा हूं।”
भाजपा सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “ये लोग महाकुंभ (Mahakumbh) में किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वे उस पर राजनीति कर सकें। वहां जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच चल रही है। वहां 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ रहे हैं और व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। विपक्ष को ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना बंद करना होगा।”
Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #Parliament