36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बवाल, इंडिया की जर्सी पर नहीं छपेगा पाकिस्तान का नाम

स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान (Pakistan) के तीन शहर और दुबई में होना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होना है। इस टूर्नामेंट से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी

इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार भारतीय टीम की जर्सी (Team India’s Jersey Champions Trophy) पर नहीं होगा। इसको लेकर पीसीबी काफी नाराज है। दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है, लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस बीच भारतीय टीम (Team India) की जर्सी में पाकिस्तान का नाम नहीं छपने से पीसीबी नाराज है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप लगाया। इससे पहले भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार किया था। पीसीबी अधिकारी ने बताया कि BCCI क्रिकेट में राजनीति ला रहा है। उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार किया। अपने कप्तान को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने पर मंजूरी दी।

अब ऐसी खबरें हैं कि ये मेजबान देश (Pakistan) का नाम अपनी जर्सी पर भी नहीं छपवाना चाहते। हमें यकीन है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा और हमारी पूरी मदद करेगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्‍तान ग्रुप ए में हैं।

Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #Pakistan #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button