एटा। एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) में हरियाणवी सिंगर (Haryanvi singer) अजय हुडा और शिवा चौधरी के प्रोग्राम में पब्लिक ने जमकर बवाल काटा। बवालियों ने यहां पर सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डालीं। हालांकि पुलिस (police) इस मामले में कैमरों की छानबीन में जुटी हुई है और अराजक तत्वों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें-एटा में फरार गैंगस्टर के दरवाजे पर पुलिस ने बजवाई डुगडुगी,नोटिस चस्पा
यह पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) का है। आपको बता दें कि एटा के सैनिक पड़ाव में एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) चल रहा है। महोत्सव में कल हरियाणवी सिंगर अजय हुडा और शिवा चौधरी का कार्यक्रम चल रहा था। तभी कुछ अराजक तत्वों ने वहां जमकर बवाल कर दिया।
पुलिस और अधिकारियों के सामने ही महिला सिंगर शिवा चौधरी के ऊपर अराजक तत्वों ने फ्रूटी तक फेंक दी। वायरल हो रहे एक वीडियो (video) में पुलिस फ्रूटी का डिब्बा उठाते दिख रही है। अजय हुड्डा के जाने के बाद पब्लिक ने कुर्सियां तोड़ डालीं। प्रोग्राम (Etah Mahotsav) में पब्लिक ने 200 से ज्यादा कुर्सियां तोड़ी हैं।

घटना के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बाहर से आने वाले कलाकारों की नजर में एटा की छवि को खराब करने के लिए अराजक तत्वों ने ऐसा किया है। पुलिस पूरे मामले की कैमरे के सहारे तफ्तीश में जुटी हुयी है। आपको बता दें ये एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) 9 फरवरी तक चलेगा।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #EtahMahotsav #police