लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर लोगों को कंफ्यूजन होता है कि पौधे (plant) के लिए कौन सा गमला (pot) बेस्ट होता है। सीमेंट, मिट्टी या फिर प्लास्टिक (plastic) इन तीनों गमलों को लेकर लोग काफी सोचते हैं। बाजार में अलग-अलग डिजाइन और आकार के गमले देखने को मिल जाते हैं। आज के समय लोग प्लांट (plant) को लगाने के साथ ही गमले की डिजाइन का खास ध्यान रखते हैं ताकि प्लाटिंग के साथ ही वह उनके घर की शोभा भी बढ़ाए।
यह भी पढ़ें-बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए उनकी डाइट में शामिल करें ये फूड्स
क्या आपने कभी सोचा कि आखिर प्लांट (plant) को गोल या चौकोर आकार के गमले में लगाना ज्यादा बेहतर है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पौधे के लिए किस आकार के गमले ज्यादा बेहतर हैं। गमले (pot) का आकार न केवल डेकोरेशन का हिस्सा होता है बल्कि यह पौधे की हेल्थ, ग्रोथ और मिट्टी की नमी को प्रभावित करता है। अमूमन लोग गमले का चुनाव उसके रंग या डिजाइन को देखकर करते हैं लेकिन पौधे की ग्रोथ गमले के आकार में छुपा होता है।

गमले के आकार को लेकर सभी लोगों का अलग-अलग मानना है। अगर आप एक से ज्यादा प्लांट (plant) लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए चौकोर गमला एक अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि गोल गमले देखने में क्लासिक लगते हैं। ये गमले मिट्टी के अंदर जड़ों के लिए नेचुरल स्पेस भी ज्यादा आरामदायक बनाते हैं। अगर आपने गौर किया हो तो पौधों को लगाने के लिए गोल आकार में खुदाई की जाती है ताकि कम स्पेस में प्लांट लगाया जा सके।
इसके अलावा गमले का आकार पानी के बहाव, जड़ों के फैलाव, मिट्टी के टेम्परेचर और पौधे की ग्रोथ रेट पर असर डालता है। वहीं कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें गोल गमले में खुला स्पेस पसंद आता है, तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो चौकोर गमले में ज़्यादा अच्छी ग्रोथ दिखाते हैं। गोल गमले, फूलदार पौधों, बेलदार पौधों, बल्ब नुमा पौधों और छोटी झाड़ियों के लिए बेहतर हैं। वहीं अगर आप जड़ी-बूटियों, सब्जियों, जड़ वाली सब्जियों, कॉम्पैक्ट पेड़ों, झाड़ियों, रसीले पौधों लगाना चाहती हैं, तो उसके लिए चौकोर गमले बेस्ट हैं।
Tag: #nextindiatimes #plant #lifestyle