23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली IGI एयरपोर्ट T1 टर्मिनल की गिरी छत, एक की मौत; 8 घायल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल 1 पर आज सुबह बड़ी घटना (accident) हो गई। अचानक छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया। इसके चलते वहां गाड़ियां चपेट में आ गईं। मौके पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम भी पहुंची हुई है।

यह भी पढ़ें-स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने आपातकाल पर रखवाया मौन, विपक्ष का हंगामा

इस हादसे (accident) में अब तक 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं तो वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल (hospital) में दम तोड़ दिया। (IGI Airport) टर्मिनल 1 में छत का एक हिस्सा गिरने से इस हादसे में अब तक आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है। एक अभी भी गाड़ी के अंदर फंसा हुआ था जिसे बाद में बाहर निकाला गया और उसका भी इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। इसकी पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) किया जा रहा है। इस हदसे में कई गाड़ियों का नुकसान भी हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट (IGI Airport) पर टर्मिनल1 पर हुए हादसे के बाद से लोगों को निकाले जाने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम शुरू है। चौथे घायल को भी निकालकर अस्पताल (hospital) भेजा गया। इस हादसे में कुल 05 लोग अभी तक घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल (hospital) में भर्ती करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई मौके पर की जा रही है।

(IGI Airport) टर्मिनल 1 में हुए हादसे (accident) के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारी हादसे पर पूरी नजर है। घायलों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव का काम जारी है। बता दें कि एहतियात के तौर पर अभी टर्मिनल 1 से सारी उड़ानों को रोक दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #accident #IGIAirport #delhi

RELATED ARTICLE

close button