पटना। बिहार की राजधानी पटना में पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या (Student Lynched) ने एक बार फिर नीतीश सरकार के दावों की पोल खोल दी है। इसे लेकर राजद की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमलावर है। इस बीच बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें-हमीरपुर में बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं-‘आपदा के समय क्यों याद नहीं आया हिमाचल’
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा कि इस नीतीश सरकार (Nitish Kumar) में आम आदमी की जान की कोई कीमत नहीं है। पहले सारण में एक RJD कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और अब पटना में एक छात्र को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने “बिहार में मंगलराज है ना । जब मंगलराज होगा तो यही होगा ना । जहां बलात्कारियों की पीठ थपथपाई जाएगी और निर्दोष लोग मारे जायेंगे।” रोहिणी (Rohini Acharya) ने आगे कहा सारण में चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटना में अब तक न्याय नहीं मिला। अभी तक बीजेपी के ‘गुंडे’ भाग रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं।

वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी (Rohini Acharya) ने कहा, ”हमें जेल भेज दीजिए, हम जेल जाने से नहीं डरते। मुझ पर हमला हुआ, प्रधानमंत्री ने क्या किया है? सबको धमकी देने का काम कर रहें है, क्या यही प्रधानमंत्री? सामूहिक बलात्कारी को भगा दिया गया।”
गौरतलब है कि सोमवार को पटना में हर्ष राज नाम के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। हर्ष लॉ कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था, तभी बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने दावा किया कि इस चुनाव में यह सरकार नष्ट होने वाली है। उन्होंने कहा कि राक्षस राज का अंत होने वाला है।
Tag: #nextindiatimes #bihar #RohiniAcharya