25 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

कंगना रनौत पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, बोले- ‘संसद में जाने लायक नहीं…’

डेस्क। किसानों पर विवादित टिप्पणी करने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने आज भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कंगना के किसानों के विरोध में की गई टिप्पणी की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें-कंगना रनौत के बयान पर भड़के CM भगवंत मान, बोले- ‘बर्दाश्त नहीं करेंगे…’

रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक महिला हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह संसद में रहने के लायक नहीं हैं। वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं। मुझे लगता है कि वह लोगों के बारे में नहीं सोचती हैं। वह केवल अपने बारे में सोचती हैं। वह संसद (Parliament) सदस्य बने रहने के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और सभी राजनीतिक दलों को इसके समाधान के लिए एक साथ आना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट से सांसद रनौत (Kangana Ranaut) ने सोमवार को अपने साक्षात्कार की एक क्लिप ‘एक्स’ पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब निरस्त किये जा चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान भारत में ‘‘बांग्लादेश जैसी स्थिति’’ पैदा हो सकती थी, लेकिन देश के मजबूत नेतृत्व के कारण ऐसा नहीं हुआ।

इसके बाद रनौत (Kangana Ranaut) ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान ‘‘लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे’’। रनौत (Kangana Ranaut) ने आंदोलन को साजिश बताते हुए चीन (China) और संयुक्त राज्य अमेरिका की संलिप्तता का भी आरोप लगाया, जिसकी विपक्षी दलों ने आलोचना की।

Tag: #nextindiatimes #KanganaRanaut #RobertVadra

RELATED ARTICLE

close button