23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पटना में दिनदहाड़े डकैती, 20 मिनट में बैंक से 21 लाख उड़ा ले गए बदमाश

Print Friendly, PDF & Email

पटना। बिहार (Bihar) में बदमाशों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में लूट की। पहले बदमाश कस्टमर (customers) बनकर बैंक (bank) के अंदर घुसे, फिर हथियार दिखाकर किचन में लोगों को बंधक बनाया। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों से बैंक (bank) का लॉकर खुलवाया और 21 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-वक्फ एक्ट को लेकर मचा घमासान, कांग्रेस बोली- ‘बदलाव स्वीकार्य नहीं’

पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के गांव कोरैया में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की एक शाखा स्थित है। 3-4 नकाबपोश हमलावर सोमवार सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच पीएनबी बैंक (bank) के अंदर घुसे। उन्होंने हथियार (weapons) से बैंक के अंदर मौजूद लोगों को डराया और फिर किचन में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कर्मियों से बैंक (bank) का लॉकर खुलवाया।

बदमाश 20 मिनट के अंदर 21 लाख रुपये लूट ले गए। बैंक मैनेजर (bank manager) के अनुसार 21 लाख रुपये की लूट हुई। बताया जा रहा है कि लुटेरे काले रंग की अपाचे बाइक से आए थे। सभी अपराधियों ने नकाब पहन रखे थे। बदमाश करीब 20 मिनट तक बैंक (bank) में लूटपाट करते रहे और भगाने से पहले सीसीटीवी (CCTV) का डीवीआर भी उखाड़कर ले गए।

बैंक मैनेजर (bank manager) ने लूट की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस मामले को लेकर बताया कि आरोपी सीसीटीवी (CCTV) का डीवीआर अपने साथ लेकर चले गए। अब बैंक (bank) के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज देखे जा रहे हैं। लूट के बाद बदमाश जिस ओर भागे हैं, वहां की पुलिस अलर्ट कर दिया है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #bank #CCTV #Bihar

RELATED ARTICLE

close button