एटा। इस समय लगभग पूरे देश में मानसून (monsoon) छाया हुआ है। हर जगह झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में कहीं जलभराव (waterlogging) तो कहीं एयरपोर्ट की छत गिरने की खबरें सामने आ रही है। कुछ ऐसा ही हुआ आज उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में। यहां आज सुबह से खूब बारिश (rain) हुई जिसके चलते सड़क (road) धंस गयी।
यह भी पढ़ें-एटा में वसूली करने गई राजस्व टीम को बकायेदार ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
सड़क धंसने का ये पूरा मामला एटा (Etah) के जसरथपुर थाना क्षेत्र के कुरावली अलीगंज रोड़ का है। इस जगह भारी बारिश (rain) के कारण पूरी की पूरी सड़क (road) ध्वस्त हो गयी और उस समय वहां से गुजर रहे कार सवार लोग फंस गए। घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने कार में सवार दो लोगों का रेस्क्यू (rescue) किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आपको बता दें कि आज सुबह से एटा (Etah) जनपद में बारिश (rain) का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को तो मानसून (monsoon) के पहुंचने के बाद दिल्ली में पिछले एक दिन में रिकॉर्ड बारिश (rain) हुई है। आईएमडी (IMD) ने अगले चार दिनों में दिल्ली में भारी बारिश (rain) के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य राज्यों में मध्यम से भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
अभी तो मॉनसूनी (monsoon) बारिश की शुरुआत ही है और इसमें भी यूपी वालों का बुरा हाल हुआ पड़ा है। बात करें अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की ही तो पिछले दिनों अयोध्या में नवनिर्मित राम पथ के कई हिस्सों में सड़क (road) धंसने और जलभराव (waterlogging) की जानकारी सामने आयी थी। 23 जून और 25 जून को हुई बारिश के बाद राम पथ के किनारे की लगभग 15 गलियाँ और सड़कें जलमग्न हो गईं। यहाँ तक कि सड़क (road) के किनारे के घर भी पानी में डूब गए।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #rain #road #Etah